Sunday, 24 July 2011

अषाढ़ी फुहारें

चातक की प्यासी
उन्सांसे अंतस
अकुलाती थीं

तब अषाढ़ी बूंदे
तपते मन पर
झरती थीं

आज भी
झिरमिर फुहारों से
भीग रहा है
मन 

No comments:

Post a Comment